महज 58 मिनट में चार्ज होती है Tata की हैचबैक ईवी कार, कीमत 8.69 लाख
दीपावली त्यौहार के चलते बाजार काफी गर्म है ! ईवी कारो को लोग काफी पसंद कर रहे है ! इसी कड़ी में बाजार में हैचबैक ईवी कार Tata Tiago EV है जो एक बार चार्ज होने पर 315 km तक चलती है
इस धाकड़ कार में दो दमदार बैटरीपैक 19.2 kwh और 24 kwh मिलते हैं।
इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। साथ ही यह पांच सीटर कार, जो फास्ट चार्जर से महज 58 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
यह नई जेनरेशन कार में पांच अट्रैक्टिव मोनोटोन कलर्स के साथ आती है । साथ ही कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिससे सेंसर से कार के चारों पहियों को कंट्रोल किया जा सकता है
Tata Tiago EV शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस क्यूट कार में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस शानदार ईवी कार में सात वेरिएंट मिलते हैं।
टाटा की यह कार में 60.34 बीएचपी की पावर देती है।साथ ही कार में सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है
यह कार अलग-अलग क्षमता वाले चार्जरों से 6.9 घंटे और 8.7 घंटे में चार्ज हो जाती है। इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते है
इस जबरदस्त कार में रियर-व्यू कैमरा, चार-स्पीकर ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद है