64MP वाला लेदर रियर पैनल के साथ Tecno Camon 20 एवोकैडो एडिशन हुआ लॉन्च

हालांकि Tecno Camon 20 Series में इससे पहले Mr. Doodle Edition Tecno Camon 20 Pro और Premiere एडिशन भी लॉन्च हो चुके हैं

 टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज को Predawn Black और Serenity Blue कलर में लॉन्च किया है। ब्लैक कलर वेरियंट प्लास्टिक बैक पैनल जबकि ब्लू कलर वेरियंट फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है

यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल RGBW प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और QVGA कैमरा शामिल है

फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी फीचर्स शामिल हैं

यह सिंगल 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है

इसमें 5,000mAh की जबरदस्त  बैटरी मौजूद  है

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है

भारत में इसकी किम्म 15,999 रुपये है । जिसे अमेज़न के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा