16GB रैम और i7 प्रोसेसर के साथ Tecno का EGABOOK T1 लैपटॉप हुआ लॉन्च
Tecno ने भारत में अपने मेगाबुक लैपटॉप सेगमेंट को लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप देश का पतला और हल्का लैपटॉप है
इस लैपटॉप वजन सिर्फ 1.56 किलोग्राम है। जिसमे 15.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है, जो 350 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है
यह लैपटॉप विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। वही 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी से लैस है। नया टेक्नो मेगाबुक टी1 इंटेल के 11वीं GEN के प्रोसेसर पर चलता है
Tecno मेगाबुक T1 वेरिएंट 11वीं GEN के Intel Core i3, Core i5 और Core i7 प्रोसेसर, 16 GB RAM पर चलता है
जिसमे 1TB तक स्टोरेज मिलता है. लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड के साथ TÜV रीनलैंड आई कम्फर्ट सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है
लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिये 65W पीडी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 70Whr बैटरी यूनिट पैक करता है। दावे के मुताबिक कुल 17.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है
टेक्नो मेगाबुक टी1 में डीटीएस एक्स स्पीकर मिलता है ।इसके अलावा यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है
लैपटॉप को अमेज़न पर बेचा जायेगा । लैपटॉप को डेनिम ब्लू, स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है
Tecno मेगाबुक T1 की भारत में कीमत i3 कोर कॉन्फ़िगरेशन के लिए 37,999 रुपये जबकि नए लैपटॉप के Core i5 के लिए 47,999 रुपये और Core i7 के लिए 57,999 रूपये है