108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन

टेक ब्रांड टेक्नो ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन Tecno Spark 20 Pro को उतार दिया है।

टेक्नो स्पार्क 20 प्रो स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन 120​हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम करती हैं

स्क्रीन

यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, जो मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 एमपी2 जीपीयू  दिया गया है।

प्रोसेसिंग

यह टेक्नो फोन Memory Fusion तकनीक के साथ मिलता हैं, जो इसे 8GB  वचुर्अल रैम मुहैया कराता है। यह फोन की ​8GB फिजिकल रैम के साथ मिलकर मोबाइल को 16GB रैम की ताकत देती हैं

मेमोरी

फ़ोन डुअल रियर कैमरा के साथ इसके बैक पैनल पर डुअल एलईडी से लैस 108 MP का प्राइमरी सेंसर और एक वीजीए लेंस मिलता  है।

बैक कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno Spark 20 Pro फ़ोन में  32 MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

फ्रंट कैमरा

पावर बैकअप के लिएTecno Spark 20 Pro में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं साथ ही इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलता  है।

बैटरी