108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ  स्टाइलिश स्मार्टफोन

टेक्नो फैंस के लिए साल 2024 की शुरूआत बड़ी शानदार तरीके से हुई  है। साथ ही कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टेक्नो इंडिया का ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है

वहीं दूसरी ओर टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro+ ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है

Tecno Spark 20 Pro+ की मोटाई सिर्फ 7.55एमएम है। जिसे लैदर बैक पैनल के साथ भी लाया गया है। फोन को IP53 रेटिंग दी हुई है, जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है।

डिजाइन

फ़ोन में 1080 x 2436 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी फुलएचडी+ स्क्रीन मौजूद है, जो कि कर्व्ड ​स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है ! साथ ही  इसमें 1000निट्स ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग भी दी गई है।

स्क्रीन

फ़ोन मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया हैं, जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है।

प्रोसेसिंग

स्मार्टफोन को फिलहाल सिंगल मेमोरी वेरिएंट  8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। वहीं  यह वचुर्अल रैम फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती  है।

रैम

 फ़ोन को नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 प्लेटफॉर्म पर पेश किया है। इसके साथ ब्रांड का यूजर इंटरफेस हाईओएस 14 भी इस फोन में मौजूद है।

ओएस

पावर बैकअप के लिए फ़ोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी शामिल  है।

बैटरी