Tecno ने हाल ही में चीन में अपना Spark 20C स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वहीं, अब कंपनी अपनी स्पार्क सीरीज के अंदर न्यू मोबाइल Spark 20 से पर्दा उठा लिया हैं
दरअसल, इस फोन को कंपनी की ग्लोबल साइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया है
इस फ़ोन की खासियत यह है कि फोन के पीछे की तरफ एक iPhone जैसा कैमरा डिजाइन दिया गया है, जिसमें दो सेंसर और एक टॉर्च शामिल है।
डिजाइन ही नहीं बल्कि टेक्नो ने अपने फोन में आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा ही फीचर भी दिया गया हैं। साथ ही इस फीचर को कंपनी ने डायनमिक पोर्ट नाम दिया है
इस फीचर के जरिए जरूरी नोटिफिकेशंस और बाकी डीटेल्स पंच- होल के आसपास स्क्रीन के ऊपर देख सकेंगे ।
टेक्नो ने 6.56 इंच का LCD पैनल मौजूद है और HD+ (720×1612 पिक्सल) रेजaल्यूशन वाला यह डिसप्ले मिलता है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता हैं
यह MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ मिलता है ! साथ ही इसमें 8GB तक रैम के साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है ।
इस फोन में बैक पैनल पर 50MP कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 32MP कैमरा दिया गया है।