टेक्नो ने इस साल 2023 की शुरूआत में अपनी ‘स्पार्क’ सीरीज़ का Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो फिलहाल सिर्फ ₹6,589 की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है
वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी के इस फोन के सक्सेसर पर कंपनी अब मार्केट में Tecno Spark Go 2024 नाम का फ़ोन भारत में लांच करेगी !
हाल ही में यह फ़ोन BG6-IN मॉडल नंबर के साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही इस आगामी स्मार्टफोन को थाईलैंड की एनबीटीसी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है
लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन यूनिसोक टाइगर टी606 चिपसेट के साथ मार्केट में आने की उम्मीद है
इस फोन में 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसमें 2 एआरएम कोर्टेक्स-ए75 तथा 6 एआरएम कोर्टेक्स-ए55 कोर सीपीयू मिलेंगे
गूगल प्ले कंसोल पर Tecno Spark Go 2024 को 3GB रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद है की यह फोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स के साथ आएगा
फ़ोन में ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी57 जीपीयू दिए जाने की बात लिस्टिंग में सामने आई है, जो 650मेगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा
टेक्नो स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा है