टेक्नो ने अपनी स्पार्क सीरीज का सस्ता Tecno Spark Go 2024 फोन ग्लोबल तौर पर लॉन्च कर दिया है। उम्मीद की जा रही कि यह फ़ोन जल्द ही भारतीय टेक मंच पर भी आ सकता है
बता दें कि, डिवाइस को ब्रांड ने फिलहाल सभी स्पेसिफिकेशंस के साथ मलेशिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है
स्मार्टफोन में 6.6 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। इसकी स्क्रीन पर नया डायनेमिक पोर्ट फीचर भी है जिसकी मदद से यूजर्स डिस्प्ले पैनल के ऊपर पिल शेप की बार में कॉलर आईडी, चार्जिंग परसेंट और कई इन्फो दिया गया है
फोन में ब्रांड ने बढ़िया परफॉरमेंस के लिए Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है।
फ़ोन 8GB रैम यानी 4GB इंटेरनल + 4GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट मिलता हैं ! साथ ही फ़ोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इतना ही नहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
मोबाइल में रियर पैनल पर डुअल LED फ्लैश वाला 13MP का प्राइमरी और एक AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है।
बैटरी बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ के साथ है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Tecno Spark Go 2024 एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर काम करता है