टेक्नो अपनी स्पार्क सीरीज का बेहद सस्ता डिवाइस भारतीय टेक मंच पर पेश करने जा रहा है, जो Tecno Spark Go 2024 के नाम से जल्द ही एंट्री लेगा
लिक हुए पोस्ट के मुताबिक नया Tecno Spark Go 2024 सिंगल स्टोरेज वैरियंट 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होने की बात सामने आई है
टिपस्टर के अनुसार इस पफोने को केवल 6,999 रुपये में पेश किया जायेगा
इसके अलावा स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन: ग्रीन, येलो, ब्लू, ब्लैक में देखा गया है
Tecno Spark Go 2024 में 6.6 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। जिस पर 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, पंच होल नॉच और डायनेमिक पोर्ट सपोर्ट के साथ आ सकता है
परफॉरमेंस के लिए कंपनी एंट्री लेवल UniSoC T606 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मिलने की उम्मीद है
फोन को 4 जीबी रैम +4जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। जिसके जरिये 8जीबी रैम की पावर उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी होगा।
स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी AI कैमरा और डुअल LED फ्लैश मिलने की बात सामने आई है। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है
फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ है