Elon Musk ले आये ऐसा रोबोट! अंडे उबालने, डांस से लेकर करता है सब कुछ

एलन मस्क ने Tesla Optimus Gen 2 Robot को पेश कर दिया हैं, जो चलने, बात करने के अलावा और भी कई तरह के  काम कर सकता  है

इस अपग्रेड हुए इस रोबोट में फास्ट वॉकिंग स्पीड, हैंड मूवमेंट, उंगलियों का स्पर्श और भी बहुत कुछ शामिल है.

Elon Musk ने एक्स पर एक डेमो वीडियो शेयर किया हैं ! और इसके कैप्शन में ऑप्टिमस लिखा हैं  

बता दें इस डेमो वीडियो की शुरुआत 2021 और 2022 में पेश हुए ह्यूमनॉइड रोबोट को दिखाया गया था .

वहीं ये नया वर्जन ज्यादा अपडेटेड है. बता दें यह अंडे उबाल सकता है और डांस भी कर सकता हैं, जिसका डिजाइन भी इंसान जैसा है.

बता दें टेस्ला ऑप्टिमस को टेस्ला बॉट क नाम से जाना जाता है. वहीं कंपनी ने शुरुआत में कॉन्सेप्शनल ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया था.

इसकी घोषणा 2021 में AI Day के इवेंट में की गई थी, जिसका उद्देश्य नॉर्मल रोबोट होना था,