Toyota
की इस कार में 30 की जबरदस्त माइलेज और कीमत 7 लाख से कम
Toyota Glanza
इसकी कम कीमंत के वजह से दिलो पर राज कर रही हैं
इस कार के पेट्रोल वर्जन में 22 और
CNG वर्जन में 30
की माइलेज मिलता है यह धांसू कार 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है
यह जानदार कार पेट्रोल इंजन में
90
PS की पावर और 113 Nm
का टॉर्क पैदा करती हैं
बाजारों में यह कार 9 जबरदस्त वेरिएंट में मिलती है। Toyota Glanza में
9 इंच का बेहतरीन टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है
Toyota Glanza में छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं
। कार में 5-स्पीड मैनुअल
और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी शामिल हैं
इस कार शुरुआती
कीमत
6.71 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है
इस स्टाइलिश कार में वाहन स्थिरता नियंत्रण
(वीएससी), ईबीडी और एबीएस
जैसे शानदार फीचर्स हैं