आ रही है Toyota की धांसू SUV, सस्ते में मिलेगा राइडिंग का मजा

टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई Land Cruiser Prado को लांच किया था। साथ ही कंपनी ने अपनी एक छोटी ऑफ-रोडर SUV का भी ऐलान कर दिया है 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस  नई SUV Land Cruiser Prado और Land Cruiser 300 के साथ लैंड क्रूजर लाइन-अप के तहत ही लॉन्च होने वाली है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ , इस आने वाली SUV मार्केट के बेस पर अलग-अलग नाम होंगे , Land Cruiser Prado की तरह, इसे उत्तरी अमेरिकी बाजार में लैंड क्रूजर 250 के रूप से जाना जायेगा 

दावे के मुताबिक  टोयोटा अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट क्रूजर को अपने EV मॉडल्स के साथ पेश करने की उम्मीद है 

लिक हुई जानकारी के मुताबिक इस लैंड हॉपर एसयूवी का आकार कोरोला क्रॉस के जैसा हो सकता है, जो लगभग 4.4 मीटर लंबी होने की उम्मीद है।

हालांकि इसके कॉन्सेप्ट और टीजर में बड़ा डिफरेंस देखा गया है। टीजर में टेलगेट पर एक एक्स्ट्रा व्हील लगा हुआ नजर आ रहा है

बता दें कि इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक सामने नहीं आयी है