टोयोटा ने बड़ी फॅमिली के लिए कम किंमत में लॉन्च की सबसे सस्ती कार

टोयोटा ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई रूमियन (Toyota Rumion) एमपीवी को भारत में लॉन्च की हैं

टोयोटा रूमियन 6 वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी ! टोयोटा के मुताबिक 8 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी 

इस कार एस एमटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 10,29,000 रुपये और एस एटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 11,89,000 रुपये हैं

टोयोटा रूमियन 7 सीटर कार एमपीवी में 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 102bhp की पॉवर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है

इसके अलावा इसमें CNG का ऑप्शन भी मिलता है इसके सीएनजी वर्जन में यह 87bhp की पॉवर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करती है

इसके गियरबॉक्स ऑप्शंस में एक मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का आप्शन मिलेगा

नई टोयोटा रुमियन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का जबरदस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य कई अन्य फीचर्स से लैस हैं

रुमियन में डुअल फ्रंट और साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और भी बहुत कुछ मिलता है