बेहतरीन फीचर्स के साथ ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी और  रैली प्रो हुई लॉन्च

ट्रायम्फ ने अपने 2024 टाइगर 900 लाइनअप को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसको दो वेरिएंट में पेश किया गया  है  

इसके जीटी मॉडल की कींमत 13.95 लाख रुपये है , वहीं   रैली प्रो मॉडल की कींमत 15.95 लाख रुपये है  !

ट्रायम्फ ने अपने नए इंजन पर पावर और टॉर्क दोनों बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद यह  9,500rpm पर 108hp और 6,850rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है   

जो कि मौजूदा बाइक की तुलना में 13hp और 3Nm से ज्यादा है ।

 अपडेटेड टाइगर 900 लाइनअप में एक और बदलाव के साथ इसमें एक नया 7-इंच टीएफटी डैश दिया गया  है,

जो कि बड़े टाइगर 1200 से लिया है। इस डैश ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलता  है

बता दें जीटी वैरिएंट की कीमतें 13.95 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये के बीच में  हैं