टीवीएस ने स्मार्टएक्सोनेक्ट के साथ लॉन्च किया नया TVS Jupiter 125

टीवीएस मोटर कंपनी ने SmartXonnectTM के साथ अपना नया TVS Jupiter 125  स्कूटर को  लॉन्च कर दिया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 96,855 रुपये है

यह नयी टीवीएस जुपिटर 125 स्मार्टएक्सोनेक्ट™ जैसे एडवांस कनेक्टेड फीचर्स के साथ लांच हुई है

यह स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन: एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रॉन्ज़ में उपलब्ध है.

 नया TVS Jupiter 125 स्मार्टएक्सोनेक्टटीएम 'स्मार्टएक्सटॉक' और 'स्मार्टएक्सट्रैक' के साथ ब्लूटूथ कनेक्टेड टीएफटी डिजिटल क्लस्टर के साथ मिलता है.

इस नए स्कूटर में स्मार्टएक्सोनेक्ट™ ग्राहकों को एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक खास टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ उनके स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर कई प्रकार की वर्किंग कैपेसिटी देता है

 इस स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड/शॉपिंग एप्लिकेशन से अलर्ट, वेदर और न्यूज अपडेट जैसे फीचर्स मौजूद है

बता दें  इसका टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर सवारों को रियल टाइम नेविगेशन गाइडेंस देता है. साथ ही स्कूटर में इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन फीचर मिलता है

इसके अलावा यह वेरिएंट बैकरेस्ट, फॉलो-मी-हेडलैंप और हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स के साथ मिलता है . इसका फॉलो मी हेडलैंप फीचर यह बताता है कि इंजन बंद होने के बाद भी हेडलैंप 20 सेकंड तक शुरू रहे.