सिर्फ 10 हजार देकर घर ले जाए धांसू माइलेज वाली TVS Radeon

अगर आप भी एक नई बाइक तलाश कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर TVS Radeon हो सकता है

TVS Radeon बाइक को आसानी से खरीदने के लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 82,475 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है

यह लोन तीन साल (36 महीने) की अवधि के लिए उपलब्ध है। एक बार लोन हो जाने पर, ₹10,000 का पहले डाउन पेमेंट करना होगा 

 इसके बाद, लोन राशि को ₹2,650 की मंथली ईएमआई (EMI ) के माध्यम से चुकाया जा सकता है

बाइक 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो प्रभावशाली 8.19 bhp की अधिकतम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

 यह 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। TVS Radeon प्रति लीटर पेट्रोल में 73.68 किलोमीटर का माइलेज देती है

TVS Radeon के टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत ₹79,844 (एक्स-शोरूम, दिल्ली tvs radeon on road price) है, जो ऑन-रोड ₹92,475 तक जाती है।