कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है
इसमें सबसे खास फीचर इसका 10.2 इंच टीएफटी टचस्क्रीन दिया गया है
इसमें ईवी चार्जर रूटिंग और राइड ग्लांस जर्नी इन्फॉर्मेशन के साथ ही लाइव लोकेशन शेयर, मैसेज अलर्ट, कॉल और , लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑन बोर्ड गेम्स और वेब ब्राउजर की भी सुविधा मिलती है
इस स्कूटर में ऑनबोर्ड नैविगेशन के लिए TVS NavPro और एंटी थेफ्ट अलार्म समेत कई और फीचर्स शामिल हैं
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44kWh की जबरदस्त बैटरी लगी हुई है, जो कि सबसे अच्छी मानी जाती है
इसमें सेगमेंट फर्स्ट Ram एयर कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 15 PS की पावर और 40 Nm तक का टॉर्क पैदा कर सकता है
टीवीएक्स एक्स प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की है
टीवीएस एक्स में अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया दिए गए है, जिसको Smart X Home रैपिड चार्जर से आप महज 50 मिनट में 0-50 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है
इसके अलावा इसमें 3 kW फास्ट चार्जर या पोर्टेबल चार्जर (950W) की मदद से 4 घंटे 30 मिनट में 0- 80% तक चार्ज किया जा सकेगा