Urbn ने पेश किया दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक, मिलती है 20,000mAh की बैटरी

Urbn ने 2,499/- और 1,699/- रुपये की किफायती प्राइस  पर 20,000 एमएएच और 10,000 एमएएच की धांसू बैटरी बैकअप वाला दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक Urbn Nano मार्केट मे पेश कर दिया हैं 

ये दोनों ही प्रोडक्ट्स सुपरफास्ट स्पीड देकर आपके डिवाइसेज को चार्ज करते हैं.

प्रोडक्ट्स को उनकी प्रीमियम रेंज, 'ब्लैक एडिशन' के तहत लॉन्च किया है, जो कि पावर डिलीवरी को सपोर्ट करता है

जो किसी भी फोन को केवल 30 मिनट में 0-50% तक चार्ज कर सकता है.

इसमें  टाइप-सी पोर्ट और केबल के साथ आने वाले सभी नवीनतम गैजेट के लिए एक यूएसबी-ए और दो यूएसबी-सी पोर्ट मौजूद हैं.

बता दें यह पास-थ्रू चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है, जिससे कि आप पावर बैंक चार्ज करते समय फोन को चार्ज कर सकते हैं.

यह पावर बैंक बीआईएस प्रमाणित है और इसमें ओवरकरंट, शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग की समस्या आपको  देखने को नहीं  मिलेगी

दरअसल इसमें 12-लेयर सर्किट सुरक्षा प्रणाली के साथ सेफ्टी फर्स्ट अप्रोच फीचर मौजूद है. जिसे  2,499/- रुपये की  कीमत पर पेश  किया गया है.