Decathlon ने नई ई-बाइक Van Rysel E-EDR AF को पेश कर दिया है। यह मॉडल ई-बाइक लाइनअप में नए एडिशन के साथ पहली अल्ट्रा-लाइटवेट इलेक्ट्रिक रोड बाइक बन चुकी है
सिर्फ 14 किलोग्राम वजन वाली E-EDR AF ने पावर और लाइटवेट कॉम्बिनेशन के साथ पेश हुई हैं ।
कीमत की बात की जाए तो Decathlon Van Rysel E-EDR AF की कीमत $3,059 USD लगभग 2,54,378 रुपये रखी गई है।
बता दें यह साइकल लवर्स के लिए बाजार में मौजूद महंगे ऑप्शन के बीच किफायती मॉडल साबित होने वाली हैं
Van Rysel E-EDR AF में एक कॉम्पैक्ट Mahle X35 मोटर मौजूद है, जिसे 250-watt-hour की बैटरी से पावर मिलती है
बैटरी को फ्रेम में अच्छे से लगाया है । इस सेटअप की बदौलत बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 62 मील (लगभग 100 किलोमीटर) की प्रभावशाली रेंज देती हैं
इस ई-बाइक में कार्बन फोर्क, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और एक सहज कंट्रोल यूनिट जैसी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
ई-ईडीआर एएफ में 12 गियर के साथ Sram Apex AXS इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवट्रेन मिलता है। यह वायरलेस डिजाइन के साथ क्विक, रिस्पॉन्सिव शिफ्टिंग और स्ट्रीमलाइन लुक देता है