भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड टूटे और बनाये गए
बता दें विराट कोहली ने वनडे मैच में शतकों का अर्ध शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया !
जब विराट कोहली ने रिकॉर्ड तोडा उस समय उन्होंने अपने हाथ पर कुछ पहन रखा था .
बता दें दरअसल, ये एक फिटनेस बैंड है. लेकिन ये कोहली ने पहना हुआ फिटनेस बैंड किसी भी दूसरे फिटनेस बैंड या ट्रैकर से काफी अलग है
ये फिटनेस बैंड Whoop ब्रांड का है, जो कि फिलहाल अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.
मार्केट में कई तरह के स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड्स उपलब्ध हैं, लेकिन ये एक अलग तरह का बैंड है. इसमें डिस्प्ले मौजूद नहीं है ! इसके अलावा ये चार्ज भी अलग तरह से होता है.
बता दें इस ब्रांड की शुरुआत 2015 में हुई. विल अहमद इस ब्रांड के CEO और फाउंडर हैं ! बता दें कंपनी ने साल 2015 में अपना पहला डिवाइस WHOOP 1.0 को लॉन्च किया था
इसके अलावा साल 2021 में कंपनी ने इसका 4.0 वर्जन को लॉन्च किया था ! बता दें हाल में कंपनी ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप कर ली है. जिसके तहत कंपनी ने WHOOP Coach को लॉन्च कर दिया है.