50MP वाला Vivo V29e हुआ ग्लोबली हुआ लॉन्च, भारत से कितना है अलग
वीवो ने अगस्त महीने में इंडिया में Vivo V29e स्मार्टफोन को पेश किया था जो 50MP Selfie और 64MP Rear Camera से लैस था। यही स्मार्टफोन अब कुछ बदलावों के साथ थाईलैंड में भी पेश कर दिया है।
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस फोन का प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 28,000 रुपये के करीब है।
हालांकि यह फ़ोन भारत में Vivo V29e 26,999 रुपये (8+128) में मिलता है और इसके बड़े 8GB + 256GB वेरिएंट की कींमत 28,999 रुपये है।
Vivo V29e में 2402 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले मिलता है। बता दें कि इंडियन मॉडल में 6.78″ स्क्रीन दी गई है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट ले साथ आती है।
स्क्रीन
Vivo V29e 5G फोन भी 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही फोन में एंड्रॉयड 13 दिया गया है, जो फनटचओएस 13 के साथ चलता है
प्रोसेसिंग
Vivo V29e ग्लोबल मॉडल में Smart Aura Light flash मिलती है जो कि इंडियन मॉडल में मौजूद नहीं है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 MP प्राइमरी सेंसर और 8 MP वाइड एंगल लेंस के साथ मिलता है
बैक कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है ! बता दें कि इंडियन मॉडल का यह लेंस एफ/2.45 अपर्चर के साथ उपलब्ध है।
फ्रंट कैमरा
Vivo V29e 5G फोन ग्लोबल मार्केट में 4,800एमएएच बैटरी के साथ पेश हुआ है। वहीं हमारा इंडियन मॉडल 5,000एमएएच बैटरी मिलती है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी शामिल है।