बता दे इस फोन को भारत इंडोनेशिया हांगकांग मलेशिया सिंगापुर थाइलैंड और यूएई जैसे देशों के लिए लाया गया है।
फ़ोन में 6.78-इंच (2800×1260 पिक्सल) फुल एचडी ऐमोलेड 20:9 आसपेक्ट रेश्यो स्क्रीन HDR10 के साथ, 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गेमूट और 2800 निट्स तक पीक ब्राइट्नेस दी गई है।
फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ मिलता है, जिस में Adreno 720 GPU मौजूद है।
इस डिवाइस में 8GB / 12GB रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
डिवाइस में f/1.88 अपर्चर के साथ 50MP कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP पोर्टेट कैमरा मिलेगा ।
सेल्फी के लिए फोन में डुअल सॉफ्ट एलईडी प्लैश के साथ 50MP ऑटोफोक्स फ्रंट कैमरा मौजूद है।
80W फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 5000mAh (typ) की बैटरी मिलेगी ।