वीवो ने 14 नवंबर को चीन में Vivo X100 और X100 Pro को लॉन्च किया था। अब इन फोन्स के ग्लोबल लॉन्च की डिटेल का खुलासा हो गया हैं ।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार , ये फोन्स ग्लोबली 14 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किये जायेंगे ।
बता दें चीन में Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन लगभग 45,600 रुपये थी, जबकि X100 Pro सीरीज की कीमत 4,999 युआन लगभग 57,000 रुपये रखी गई थी
हालांकि अभी इसके ग्लोबल प्राइस की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह इसी के आसपास होने उम्मीद है
इन स्मार्टफोन को चीन में चार कलर ऑप्शंस जैसे कि ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट के साथ लॉन्च किए गए थे
हालांकि वीवो ने अभी तक भारत में X100 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया हैं ।
Vivo X100 और X100 प्रो में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रश रेट को सपोर्ट करता है।
Vivo X100 और X100 प्रो में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।