वीवो ने अपनी एक्स100 सीरीज़ को ऑफिशियल कर दिया है। जिसके तहत कंपनी ने दो पावरफुल स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro चीन में लॉन्च कर दिए हैं।
इन दोनों मोबाइल फोन में दमदार बैटरी व चार्जिंग और 16GB RAM और ताकतवर व एडवांस कैमरा दिया गया हैं ! चलिए जानते है इनकी फुल डिटेल के बारें में !
Vivo X100 औरVivo X100 दोनों स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता हैं, जो 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है !
ये नए स्मार्टफोन चीन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड ओरिजनओएस 4 पर लॉन्च हुए हैं
वहीं प्रोसेसिंग के लिए इनमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro चाइना में दो रैम वेरिएंट्स में पेश किये गए है ! जिनमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम मौजूद है। ये फोन 256जीबी, 512जीबी तथा 1टीबी स्टोरेज ऑप्शन में मिलते है
Vivo X100 के बैक पैनल पर एफ/1.57 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी सेंसर मौजद है। जो एफ/2.0 अपर्चर वाले 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.57 अपर्चर वाले 64 MP टेलीफोटो लेंस मिलता है
वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो दोनों स्मार्टफोन सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
फ़ोन में पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स100 में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है, जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है