64MP कैमरा वाला धाकड़ स्मार्टफोन  Vivo Y100 5G हुआ  लॉन्च

वीवो ने अपनी होम मार्केट चीन में अपना नया 5जी फोन Vivo Y100 5G को  पेश कर दिया है।  

Vivo Y100 5G फोन को चीन में चार मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया है ! जिसमे 8GB  रैम और 12GB रैम के साथ 128GB  स्टोरेज, 256GB  स्टोरेज और 512GB  स्टोरेज शामिल  है।

फ़ोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कींमत CNY 1399 यानी 16,000 रुपये  और इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कींमत CNY 1599 18,000 रुपये है

इसके अलावा  इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कींमत CNY 1799 यानी 20,500 रुपये और इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कींमत CNY 1999 यानी 22,800 रुपये है

 फ़ोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। जिसकी स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1300निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है

स्क्रीन

फोन में प्रोसेसिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू मिलता है।

प्रोसेसिंग

फोन 12जीबी की फिजिकल रैम के साथ आता है, जो वचुर्अल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की पावर देता  है।

मैमोरी

फ़ोन में 64 MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 MP बोका लेंस पर चलता  है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y100 5G 8 MP फ्रंट कैमरा मिलता है

कैमरा

 पावर बैकअप के लिए Vivo Y100 5G फोन में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस वीवो मोबाइल को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है 

बैटरी