वीवो ने अपनी Y-सीरीज के तहत अपने Vivo Y12 स्मार्टफोन घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर दिया है
फ़ोन में 6.56 इंच का एचडी + एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। जिस पर 1612 × 720 का पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है
डिस्प्ले
फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 चिपसेट से लैस है ! जो 2 × 2.0GHz + 6 × 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। साथ ही इसमें माली G52 GPU दिया गया है।
प्रोसेसर
डाटा स्टोर करने के लिए 6GB LPDDR4X रैम और 6GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी मिलता है।
स्टोरेज
Vivo Y12 में f/2.2 अपर्चर से लैस 13MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर LED फ्लैश मिलता है। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।
कैमरा
बैटरी के मामले में डिवाइस लंबी चलने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
बैटरी
बता दें यह मोबाइल लगभग 11,900 रुपये सेल किया जाएगा।