64MP Back कैमरा वाला धाकड़ फ़ोन Y200 5G भारत में हुआ लॉन्च
वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपना नया 5जी फोन Vivo Y200 5G पेश कर दिया है।
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 21,999 रुपये की शुआती कींमत पर भारत में लॉन्च हो गया है। इसके अलावा कंपनी इस मोबाइल पर 2,500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है, इसके बाद फोन की प्राइस 19,499 रुपये हो जाती है
बता दें यह कैशबैक SBI, IndusInd, IDFC First, Yes Bank, BOB, DBS, Federal Bank, AU Small Finance Bank और One Card के जरिये खरीदारी करने वाले यूजर्स को मिलेगा
Vivo Y200 5G को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन या फ्लिपकार्ट सहित रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है ! यह फ़ोन Desert Gold और Jungle Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
इस फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर मौजदू है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी हुई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
यह फ़ोन 8GB एक्सपेंडेबल रैम तकनीक के साथ मिलता है. जिससे फोन में मौजूद 8GB फिजिकल रैम और 8जीबी वर्चुअल रैम मिलकर फ़ोन को 16जीबी रैम की ताकत देती है
Vivo Y200 5G फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है ! वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।
फ़ोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 MP ओआईएस लेंस और 2 MP बोका लेंस शामिल है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 MPफ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo Y200 5G फोन में 4,800एमएएच की बैटरी मिलती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया गया है