वीवो ने अपनी Y-सीरीज के तहत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ते हुए नया Vivo Y27s इंडोनेशियन मार्केट में पेश कर दिया है
बता दें इस डिवाइस के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत IDR 2,399,000 यानी कि करीब 12,800 रुपये रखी गई है।
वहीं स्मार्टफोन के 8GB रैम +256जीबी वैल टॉप मॉडल की कींमत IDR 2,799,000 यानी कि करीब 14,999 रुपये का है।
Vivo Y27s में 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। जिस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 650निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच होल कटआउट डिजाइन मिलता है
तगड़े परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट दिया गया है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 610 जीपीयू दिया गया है।
फ़ोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं रैम की पावर को बढ़ाने के लिए 8GB का एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट भी दिया गया है। जिससे 16GB की ताकत मिलती है
फ़ोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 MP का डेप्थ लेंस एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो शानदार 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर बेस्ड है