Vivo Y27s स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट हुआ लिस्ट, कींमत का हुआ खुलासा
वीवो जल्द ही अपने वीवो लवर्स के लिए Y-सीरीज को पेश कर सकता है। इसी के चलते कंपनी Vivo Y27s स्मार्टफोन को उतारने की तैयारी कर रही है।
दरअसल यह डिवाइस एसआईजी सर्टिफिकेशन के बाद अब TKDN पर स्पॉट हुआ है
इस मोबाइल ने इस लिस्टिंग में 35.98 प्रतिशत का TKDN वैल्यू प्राप्त कर लिया है
इसके अलावा यह भी साफ हो गया है कि मोबाइल 4जी बेस्ड रहेगा, जिसमे 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी
बता दें कि फ़ोन इस वेबसाइट पर स्पॉट होने के बाद यह भी कंफर्म हो गया है कि मोबाइल को ग्लोबली जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
हालांकि अभी तक कंपनी की ओऱ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जिसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह डिवाइस 10 या 15 हजार रुपये में पेश हो सकता है।
Vivo Y27 में 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 2388 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है
फ़ोन में 6GB रैम और 6GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिये फोन में 12GB तक रैम की पावर मिलता है। इसके साथ ही 128GB स्टोरेज मौजूद है।
फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 MP का प्रायमरी लेंस और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस मौजद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 8 MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।