Vivo Y36, Y27 और Y22 स्मार्टफोन की किंमते हुई कम,देखें नया प्राइस
भारत में वीवो के आए दिन यूजर्स को लुभाने के लिए नए ऑफर्स लाते रहती है
वहीं, अब इस त्योहारी सीजन के चलते ब्रांड ने अपनी Y-सीरीज के फ़ोन Vivo Y36, Vivo Y27 और Vivo Y22 की कीमत में कटौती की है
Vivo Y36 स्मार्टफोन को इससे पहले इसके 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कींमत 15,999 रुपये थी । लेकिन अब इस पर ब्रांड ने 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। यानी की आप यह फ़ोन अब केवल 14,999 रुपये में मिलेगा
वही Vivo Y27 डिवाइस की बात करें तो इसे पहले कंपनी ने 14,999 रुपये में पेश किया था। जिसकी कीमत अब 1,000 रुपये कम करके 13,999 रुपये कर दी गयी है
यह कीमत Vivo Y27 के 6GB रैम और 128GB वैरियंट के लिए है। साथ ही इस पर भी बैंक द्वारा 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है
बता दें Vivo Y22 स्मार्टफोन के 4GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल के लि भी प्राइस 1000 रुपये कम कर दी गयी है।
जिसे अब आप 13,499 रुपये में खरीद सकते है. इसकी पहले Vivo Y22 की कीमत 14,499 रुपये थी
यह तीनों मोबाइल आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।