8GB रैम वाला Vivo Y55t 5G फोन हुआ लॉन्च, ढेरसारी खुबिया
वीवो ने टेक मार्केट में अपनी ‘Y’ सीरीज़ के तहत नया मोबाइल फोन Vivo Y55t 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कींमत 11,500 रुपये के करीब है
Vivo Y55t 5G स्मार्टफोन 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मौजूद है , जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 394पीपीआई और 550निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है
डिस्प्ले
यह फोन एंड्रॉयड 13 पर के साथ आता है जो ओरिजनओएस 3 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है
प्रोसेसर
इस फ़ोन को चीन में 8GB रैम मैमोरी पर पेश किया है, इसके अलावा यह फोन UFS2.2 ROM वाले 128GB और 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में मिलता है। साथ ही फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड भी लगा सकते है।
मैमोरी
Vivo Y55t 5G में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जिसमे 2 MP सेकेंडरी लेंस मिलता है। वहीं फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कैमरा
फ़ोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी मौजूद है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है
बैटरी
फ़ोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी मौजूद है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है
प्राइस
वहीं इसके बड़े वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मौजूद है, जिसका रेट 1199 Yuan है, यानी कि 13,900 रुपये के करीब है। बता दें यह फ़ोन चीन में Black, Purple, Green और Blue कलर में उपलब्ध है