अब Vi यूजर्स Free में देख सकेंगे India Vs Pakistan का मैच

बता दे टूर्नामेंट India Vs Pakistan मुकाबला 2 सितंबर को होने वाला है ! इस मुकाबले को Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है

आप भी Asia Cup का मजा लेना चाहते है तो हम आपको बताएँगे Vi प्रीपेड प्लान्स के बारे में ! आइये जानते हैं

Vodafone Idea के 3 प्रीपेड प्लान हैं, जिसकी 28 दिन की वैलिडिटी हैं, जो Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इनकी कीमत 399 रुपये, 499 रुपये और 601 रुपये रखी गयी है

इन सभी प्लान्स के तहत आपको हर रोज अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS और डिज्नी+ हॉटस्टार का बेनिफिट फ्री में दिया जाता है

Vodafone Idea के 399 रुपये का प्लान 2.5GB डेली डेटा मिलता है , जबकि इसके 601 रुपये और 499 रुपये के प्लान में 3GB डेली डेटा दिया जाता है

399 रुपये और 499 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ, आपको 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का यूज़ कर सकते है 

जबकि 601 रुपये के प्लान के साथ यह सुविधा 1 साल के लिए है. इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के पास वीआई मूवीज एंड टीवी नाम का एक इन-हाउस ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है