Volkswagen ले आई  नई SUV, 16.3 लाख, देखें फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

त्योहारी सीजन के चलते बिक्री बढ़ाने के लिए फॉक्सवैगन इंडिया ने ताइगुन का एक नया विशेष सीरीज को पेश कर दिया है

इस SUV की कीमत 16.3 लाख रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली है !

इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 150bhp और 250Nm तक का टॉर्क जनरेट करता  है. यह लिमिटेड एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है

इसके अलावा, इस  SUV में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स है जिसे फीचर्स शामिल है

इस स्पेशल एडिशन में फंक्शनल रूफ रेल है. यह तीन अलग-अलग कलर- कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर मिलता है .

हालांकि, इसमें  क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और फुल एलईडी हेडलैम्प्स शामिल किये गए है

फॉक्सवैगन ताइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई स्पोर्टी अपडेट्स दिए गए है. जिसमें  ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील्स और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं.

यह SUV तीन अलग-अलग कलर- कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर के साथ आती है .