बिना डिटर्जेंट के कुछ सेकेंड में ही कपड़े साफ करती है यह वॉशिंग मशीन
चंडीगढ़ स्थित एक स्टार्टअप ने 80 वॉश नाम की वॉशिंग मशीन का निर्माण किया है।
80 वॉश नामक ये वॉशिंग मशीन दो किलोग्राम ऑप्शन के साथ आती है। 7-8 किलोग्राम वाली मशीन 80 सेकेंड के एक चक्कर में 5 कपड़ों को धो सकती है
बिना डिटर्जेंट के इस मशीन में 80 सेकेंड के अंदर कपड़े पूरी तरह साफ हो सकेंगे
इस स्टार्टअप को रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और वरिंदर सिंह द्वारा शुरू किया गया है। इनके अनुसार मशीन कपड़े को साफ करने के लिए कुछ मिलीलीटर पानी की जरूरत पड़ेगी
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली वॉशिंग मशीन से 1 बड़े चम्मच जितनी गंदगी को हटाने के लिए करीब 100 लीटर पानी की जरूरत पड़ती है
इतना ही नहीं इसमें गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए डिटर्जेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है
फिलहाल, इस मशीन का इस्तेमाल अस्पताल और होटल में बड़ी जगहों पर किया जा रहा है