WhatsApp Chats पर अब भेजें HD Quality में फोटोज, जानें पूरी प्रोसेस

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग की ओर से फोटोज और वीडियो को एचडी क्वालिटी के साथ शेयर करने का फीचर रोलआउट किया गया है आइये जानते है HD क्वालिटी में कैसे फोटोज शेयर करें

सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें

इसके बाद चैट पर जाएं और वहां आपको नीचे की तरफ ‘+’ ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें

इसके बाद फोटो को सेलेक्ट करें जिसे भेजना चाहते हैं

इसके बाद यहां आपको इमेज को ए़डिट करने का ऑप्शन मिलेगा

क्रॉप, कलर चेंज जैसे ऑप्शन्स में से एक एचडी ऑप्शन भी होगा

HD बटन पर क्लिक करके हाई क्वालिटी के साथ इमेज सेंड कर सकेंगे