Vivo X100 और X100 Pro डिवाइस 120W चार्जिंग के साथ 3C पर हुआ  लिस्ट

मोबाइल निर्माता वीवो अपनी एक्स सीरीज जल्द ही बाजार में उतार सकता है, जिसमे Vivo X100 और Vivo X100 Pro डिवाइस आने की उम्मीद की जा रही है। 

हालांकि फिलहाल कंपनी  कोई ऐलान नहीं किया है , लेकिन यह फोंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3सी पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ देखे गए 

3C लिस्टिंग में  Vivo X100 को V2309A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट कर दिया है। वही अगर Vivo X100 Pro स्मार्टफोन V2324A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है 

वेबसाइट के मुताबिक इन दोनों फोंस 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ ही स्मार्टफोंस को 5G कनेक्टिविटी  मिलने की बात सामने आयी है 

बता दें कि इन फ़ोन्स का इस प्लेटफार्म पर आने से यह तय हो गया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में मोबाइल्स चीन लॉन्च हो सकते हैं। इसके बाद इन्हें अन्य बाजारों में उतारने की उम्मीद की जा रही है 

लीक हुई जानकारी के मुताबिक  Vivo X100 में Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है

बैटरी के मामले में 5,100mAh की बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की डिटेल सामने आयी है

बता दें कि एक अन्य रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि Vivo X100 और X100 Pro में IMX663 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64-MP पेरिस्कोप जूम कैमरा भी मिल  सकता है।