लांच से पहले ही लीक हुए इस धांसू फ़ोन Xiaomi 14 Pro के रेंडर इमेज

लांच से पहले ही लीक हुए इस धांसू फ़ोन Xiaomi 14 Pro के रेंडर इमेज

शेयर की गयी इमेज स्लाइड में देखा जा सकता हैं वही  Xiaomi 14 Pro फ्लैट डिस्प्ले के साथ नजर आ रहा है। बता दें यह मोबाइल पहले की 13 सीरीज से काफी पतला है।

इस फोन के बैक पैनल पर जो कैमरा माड्यूल दिखाई दे रहा है वह भी काफी उभरा हुआ दीखता है। जो कि 13.1mm का है। जिसमे चार सर्कुलर कट आउट दिए गए हैं।

डिस्प्ले पैनल की बात करें तो यह 6.6 इंच 2.5डी स्क्रीन के साथ आ सकता है । जिसमे पंच होल डिजाइन देखा जा सकता है।

फ़ोन में ब्रांड तगड़े क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने  की उम्मीद है । बता दें कि यही प्रोसेसर आने वाले 24 अक्टूबर को पेश होने वाला है ।

Xiaomi 14 Pro फ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप डुअल LED फ्लैश के साथ आने की उम्मीद है। जिसमे 50MP का प्राइमरी सेंसर लगाया जा सकता है।

इस पावरफुल फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,860mAh की बैटरी मिल सकती है ।