धाकड़ Xiaomi 14 सीरीज का लॉन्च हुआ  कंफर्म, इसी महीने लेगा एंट्री

शाओमी की धाकड़ Xiaomi 14 सीरीज इसी महीने बाजार में  आने के लिए तैयार है, कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि यह फ़ोन अक्टूबर में पेश होंगे। 

इसमें खास बात यह है कि इस सीरीज के फोंस को Leica Summilux से लैस होगा । यानी कि इसमें बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलना तय हो गया है

Xiaomi 14 फ्लैगशिप सीरीज को लेकर कंपनी  ने अपने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर पोस्टर शेयर करके लॉन्च की पुष्टि कर दी है।

शेयर किये गए इमेज पोस्टर में मोबाइल्स के इसी महीने पेश होने की डिटेल चीनी भाषा में दी गई है।

इस सीरीज में यूजर्स को Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro जैसे डिवाइस देखने को मिलने की उम्मीद हैं। इसके अलावा अल्ट्रा मॉडल को अगले साल 2024 में ला सकता है 

शेयर किये गए पोस्टर में फोंस को Leica Summilux लेंस ब्रांडिंग के साथ आने डिटेल सामने आयी है ।

बता दें कि इन फ़ोन में  कैमरा के लिए नया इमेज सेंसर भी मिल सकता है। जिसके बारे में आगे इसका खुलासा हो सकता है