चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है।
इस कार को कंपनी दो वेरिएंट SU7 और SU7 Max में अपनी घरेलू मार्केट चीन में एक इवेंट के दौरान पेश कर दिया है।
कंपनी ने SU7 और SU7 Max को तीन कलर ऑप्शन: Aqua Blue, Mineral Gray और Verdant Green कलर ऑप्शन में पेश किया है।
इसके अलावा यह कार 0-100 तक की स्पीड महज 2.7 सेकंड में पकड़ लेती हैं ।
इस कार के बेस वेरिएंट में 73.6 kwh का बैटरी मौजूद है, जिसमे टॉप लाइन वेरिएंटमें 101 kwh बैटरी मिलता है
कंपनी के मुताबिक इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर्स दिया गया हैं
Xiaomi ने अभी तक SU7 लाइनअप के लिए कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। हालांकि लेई ने पहले ही संकेत दिया है कि यह कार महंगी होगी ।
उम्मीद की जा रही है कि तब तक हमें चीन के बाहर भी इसकी उपलब्धता के बारे में पता चल पायेगा ।