Yamaha  की स्मार्ट बाइक FZ S FI देती हैं 45 की माइलेज

यामाहा अपनी बाइक में अट्रैक्टिव फ्रंट लाइट और स्टाइलिश लुक्स के लिए हमेशा से  जाना जाता है।

इसी कड़ी में यामाहा की एक हाई स्पीड बाइक FZ S FI है, जो 115 km/h तक की टॉप स्पीड देती है।

बाइक में 149 cc का जबरदस्त इंजन मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह बाइक सड़क पर 45 kmpl की माइलेज देती है।

FZS-Fi में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही Yamaha FZ S FI में जानदार 149 cc का इंजन दिया गया  है

Yamaha की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई  है। बता दें यह बाइक दो वेरिएंट Standard और Dlx में मिलती  है।

 बाइक में दो 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है,  जिससे लंबे सफर पर इस बाइक में जल्दी-जल्दी पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं रहती

बता दें Yamaha FZ S FI शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये एक्स शोरूम है