आ गई 4.65 लाख रुपये में लॉन्च हुई Yamaha की R3 बाइक

जापानी मैन्युफैक्चरर Yamaha ने अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक R3 को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.

Yamaha ने इसके अलावा देश में MT-03 को भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं

Yamaha R3 की भारत में वापसी हो गई हैं . इसे एमिशन नॉर्म्स में बदलाव होने के कारण भारत मार्केट में डिस्कंटीन्यू कर दिया था.

Yamaha R3 को डायमंड टाइप ट्यूबलर फ्रेम पर डेवेलोप किया है. बता दें यह एक फुल फेयर्ड रेसिंग बाइक है !

डिजाइन के मामले में R3 काफी हद तक R15 जैसी ही दिखती है. बाइक में लम्बी विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट, फुल फेयरिंग और मस्क्युलर फ्यूल टैंक मौजूद है.

इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में अप साइड डाउन फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया  है

ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं

फीचर्स की बात करें तो बाइक में टीएफटी डिस्प्ले नहीं दिया गया है. हालांकि, यह एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मौजूद नहीं हैं