दिसंबर में लौट रही Yamaha की यह बाइक, देती है 181 Km/H की टॉप स्पीड
यामाहा अपनी Yamaha YZF-R3 स्पोर्टी लुक बाइक जल्द ही नए रंग रूप में लॉन्च करने जा रही है
उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को कंपनी दिसंबर 2023 में इस बाइक को बाजार में पेश कर सकती है।
बता दें इस बाइक को BS4 इंजन होने के चलते इसे बंद किया गया था। लेकिन अब इस नई बाइक में धांसू BS6 इंजन मिलने वाला है ।
यह नई Yamaha YZF-R3 शुरुआती कीमत 3.50 लाख से लेकर 4 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलने की उम्म्मीद है
बीते कुछ दिनों हुई डीलर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने इस बाइक पेश किया था। जिसके फ्रंट में एयरोडायनेमिक होगा, जिससे इसे सड़क पर हाई स्पीड निकालने में मदद मिलती है ।
साथ ही यह बाइक पुरानी बाइक से बढ़ी होगी। जिसके फ्रंट में मस्कुलर मिलेगा और टेल थोड़ी शॉट और पतली रखी जाएगी
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिलीवरी डेट की आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है
Yamaha YZF-R3 में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है । जो कि सेंसर से चलता है। जो इसके दोनों टायरों को नियंत्रित करने में मदद करता है।
बाइक में LCD लाइटिंग और हेडलैंप मिलेंगे । साथ ही इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसके अलावा बाइक में डैशिंग अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आरामदायक स्प्लिट सीट और आरामदायक सस्पेंशन मिलते हैं।