यामाहा ने अपने एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किये ! बहुत सी है खूबिया
यामाहा इंडिया ने अपने लोकप्रिय YZF-R15, MT-15 V2.0 और रे ZR 125 Fi के मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च कर दिए हैं
बता दें सभी मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन के साथ, यामाहा ब्लैक बेस कलर के साथ गयी है
R15 और MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन के साथ, इसके ब्रांडिंग ईंधन टैंक की ओर ध्यान रखा है । इसके साथ ही MT-15 पर टैंक कफन और R15 पर फेयरिंग में भी ये फीचर्स मिलते हैं
हालांकि कंपनी ने पावरट्रेन खुलासा नहीं किया है । लेकिन इसके पहिये काले हैं और केवल R15 में रेसिंग ब्लू पट्टी है
R15 और MT-15 दोनों VVA (वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन) के साथ 155cc सिंगल-सिलेंडर 4V लिक्विड-कूल्ड SOHC इंजन मिलता है
इन दोनों मोटरसाइकिलें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लगभग 18 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है
इसके अलावा ZR 125 Fi की कींमत 92,330 (एक्स-श) रुपये राखी गयी है