World’s Most Expensive House:क्या आप सोच सकते है कि किसी भी घर की कीमंत कितनी महँगी हो सकती है ! यानी की दुनिया के सबसे महंगे घर की कींमत कितनी हो सकती है ! क्या आपने कभी सोचा है ? दरअसल दुनिया के एक अरबपति दुनिया का सबसे महंगा घर बनाने जा रहे है ! जिसकी कींमत 1 बिलियन डॉलर यानी 8 हजार करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है ! यह घर बनने के बाद यह दुनिया का सबसे महंगा घर होने वाला है ! और इस घर में ऐसा क्या खास होगा ! चलिए जानते है उस बिजिनसमैन के बारे में जो दुनिया का सबसे बड़ा घर बनाने जा रहे है !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleघर की कींमत 16 हजार करोड़
इस महंगे घर को बनाने वाला और कोई नहीं बल्कि अरबपति केनेथ ग्रिफिन हैं। जो कि सिटेडल इन्वेस्टमेंट नाम की कंपनी के Founder और CEO हैं। बता दें केनेथ ग्रिफिन महंगी से महंगी प्रोपर्टी को खरीदने के शौक़ीन हैं। जिसके चलते केन ने अमेरिका का सबसे महंगा घर भी खरीद लिया है। जिसकी कीमत 1,600 करोड़ रुपए थी । महँगी प्रॉपर्टी खरीदने के शौक़ीन केन अब फ्लोरिडा के पाम बीच पर दुनिया का सबसे महंगा घर बनाने जा रहे है !
इस महंगे घर की क्या है खासियत ?
50, 000 square foot फैला हुआ केन का सबसे महंगा घर किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा । बता दे केन ने इस जमीन को 10 साल पहले से ही खरीदने की शुरुआत कर दी थी। जिसमे स्पा से लेकर महासागर के लुभावने सीन, बड़ा स्विंगपूल, झील के किनारे के बगीचे, केयर टेकर का घर और गेस्टहाउस जैसी सुविधाएं देखने को मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक केन का पूरा परिवार इस घर में शिफ्ट होने वाला है।
कितने साल में बनेगा सबसे महंगा घर (World’s Most Expensive House
)
केन ने फ्लोरिडा के अलावा अमेरिका का के कई हिस्सों में बड़ी महंगी प्रॉपर्टीया करोड़ ली है । रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 3 महीनो में केन 200 करोड रुपए खर्च किए हैं। सबसे बड़ा सवाल आता है कि, यह 8000 करोड़ का घर कब तक बनेगा ? तो अनुमान लगाया गया कि, यह घर करीब 4 से 5 साल में बनकर तैयार हो जायेगा। जिसके बनने के बाद केन अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के भी सबसे महंगे घर के मालिक बन जायेगे।