Mini Fridge: बैचलर्स और PG में रहने वालो के लिए, ये है सबसे सस्ते छुटकू फ्रिज

mini fridge

Mini Fridge:फ्रिज हर घर में जरुरी हो गया है. किसी की सामान को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए हम अपने घरो में फ्रिज का इस्तेमाल करते है ! बदलते समय के साथ फ्रिज काफी जरुरी हो गया है ! रेगुलर फ्रिज काफी बड़े साइज में आते है जिससे घरो से बहार रहने वाले स्टूडेंस या PG में रहने वाले लोगो को इसे रखने में काफी परेशानी होती है ! लेकिन आज हम इस समस्या को दूर करने के लिए एक Mini Fridge की लिस्ट लेकर आये है ! जिससे आप रूम या फ़्लैट में आसानीसे से रख सकते है ! चलिए जानते है Mini Fridge की लिस्ट और Mini Fridge Price के बारे में !

Hisense 45 mini fridge


Hisense 45 4-स्टार रेफ्रीजिरेटर

Hisense का Hisense 45 L 4-स्टार यह एक सिंगल डोर Mini Fridge है ! यह mini fridge उनके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जो एक छोटे फ्रिज
लेने का प्लान कर रहे है ! यह फ्रिज 4-स्टार रेटिंग है ! इतना ही नहीं यह mini fridge बिजली की खपत को भी बचाता है ! जिसमे 2-लीटर की पानी की बोतलो को अच्छे रखा जा सकता है. इसके अलावा इस Mini Fridge में सामान को सही ढंग से रखने के लिए एक विशेष शेल्फ दिया गया है जिससे आप सामान को आसानीसे से रख सकते है. जिसकी कींमत 8,490 रुपये है।

LG mini fridge

LG 185 L 5 स्टार Mini Fridge

LG 185 L एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है जो कोटे परिवारों और बैचलर्स के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. यह Mini Fridge, 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है ! इसमें लम्बे समय तक खाना स्टोर करके रख सकते है ! यह Mini Fridge केवल बिजली को बचता है बल्कि यह एकदम साइलेंट तरिके से काम करता है ! यह
Mini Fridge 16,990 रुपये साथ आता है ! इस Mini Fridge को आसानीसे से छोटे कमरों या घरो में रखा जा सकता है !

Whirpool 192


Whirlpool 192 सिंगल डोर Mini Fridge

Whirlpool का यह Whirlpool 192 रेफ्रिजरेटर सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है. जिसको बैचलर्स या PG में रहने वाले आसानीसे से कर सकते है ! यह Mini Fridge, 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है. साथ ही इसका डिज़ाइन भी काफी जानदार है ! बता दें इस Mini Fridge में फ्रिज में मैजिक चिलर और माइक्रो ब्लॉक जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ! जिससे बिजली के गुल होने जाने के बाद भी 12 घंटे तक दूध की सुरक्षित रखा जा सकता हैं ! इस Mini Fridge की कींमत 18,440 रुपये है !

Haier 165 रेफ्रीजिरेटर

हायर का यह Haier 165 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है. जो छोटे परिवारों और घर से बहार रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा और सकता ऑप्शन है !हालांकि की यह Mini Fridge 1-स्टार साथ मिलता है ! यह Mini Fridge , 50 लीटर फूड कैपेसिटी और 15 लीटर फ्रिज कैपेसिटी के साथ मिलता है. इस Mini Fridge में स्टेबलाइज इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा इस Mini Fridge को इन्वर्टर के साथ भी यूज़ किया जा सकता है. जिसको छोटे घरो में आसानीसे यूज़ किया जा सकता है ! इस Mini Fridge Price कीमत 10,990 रुपये है