Car Insurance खरीदते समय रखें इन 3 बातो का ध्यान, फायदे में रहेंगे

Car-Insurance

Car Insurance policy : क्या आपका कार इंश्योरेंस ख़त्म होने वाला है या आप नई कार के लिए इंश्योरेंस कौन-सा ख़रीदे इस उलझन में हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि, कार का बीमा करवाने से पहले आपको क्या ध्यान में रखना चाहिए। आज कार इंश्योरेंस होना बहुत ही आवश्यक है। ये आपको दुर्घटना, चोरी या किसी दूसरे तरह के नुकसान से बचाता है।

Car Insurance कानूनी रूप से भी आवश्यक दस्तावेज है। आप इंश्योरेंस के बिना गाड़ी नहीं चला सकते। बिना बीमा के गाड़ी चलाते हुए गिरफ्तार होने पर आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। यही कारण है कि, आप अच्छी इंश्योरेंस Car Insurance Price पॉलिसी में ही निवेश करें और इन 3 बातों का ध्यान में जरूर रखें।

अपनी जरूरतों को समझें

भारत में कार बीमा 2 दो प्रकार का होता है। जिसमे से एक थर्ड पार्टी बीमा (third party car insurance) और दूसरा कंप्रिहेंसिव बीमा। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आपके द्वारा हुई किसी दुर्घटना की पूरी क्लेम सामने वाले को मिलती है। कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस से आपके कार की चोरी और नुकसान को कवर करता है। इसलिए ऐसा बीमा चुनें जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा और आपके बजट के साथ आसानी से चलेगा।

क्लेम सेटलमेंट रेश्यो करें चेक

इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले, बीमा कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो आपअवश्य देख लें। CSRA आपको बताता है कि, बीमा कंपनी ने एक वर्ष में कितने क्लेम क्लियर किए हैं। साथ ही, यह भी पता लगाएं कि आपकी इंश्योरेंस कंपनी का क्लेम कैसा है।

प्लान कंपेयर करें

विभिन्न प्रकार के बीमा प्लान्स मार्केट में ऑनलाइन (online car insurance) भी उपलब्ध हैं। सावधानीपूर्वक सभी बीमा योजनाओं को देखने और उनकी तुलना करने के बाद ही कोई निर्णय लें। इससे आप अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने वाली योजना आसानी से चुन सकते हैं। साथ ही, कंपनी को इंश्योरेंस में कुछ ऐड-ऑन भी देती हैं या नहीं इसकी जाँच करें।