होंडा लेकर आ गई अपनी नई धांसू बाइक ट्रांसलैप 750, जानिए फीचर्स

Honda Transalp 750

Honda Transalp 750: जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने कर दिया है । बता दें कंपनी ने कुछ समय पहले ही होंडा ट्रांसलैप बाइक के लिए पेटेंट फाइल किया था। Honda Transalp 750 को 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम में भारत में पेश कर दिया है ! जिसकी बिक्री अगले महीने से सभुरु होने वाली है !

Honda Transalp 750 का इंजन

होंडा ट्रांसलप 750 एक लिक्विड-कूल्ड, 755cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 92hp और 7,250rpm पर 75Nm टॉर्क जनरेट करता है । बता दें होंडा की कुछ अन्य बड़ी बाइकों के अलावा यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा ही है ।

Honda Transalp 750

होंडा ट्रांसलप 750 के फीचर्स

Honda Transalp 750 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है ! इसके अलावा इस बाइक Honda Transalp 750 में एक स्लिप और असिस्ट क्लच दिए गए है ! जो की 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन एक डायमंड स्टील फ्रेम के साथ आता है ! राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में मौजूद डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है । साथ ही इसमें नए डिजाइन का 24.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद है ।

 

यह भी देखें: भूकंप के झटके भी नहीं कर पाएंगे आपका बाल बांका Google का ये धांसू फीचर करेगा अलर्ट

Honda Transalp 750 का वजन और उचाई

Honda Transalp 750 का कर्ब वेट 208 किलोग्राम का है ! जो इस बाइक को देश की सबसे हल्की मल्टी-सिलेंडर एडीवी बाइक में से एक बनाती है ! Honda Transalp 750 बाइक के आगे 90/90-21 और 150/70-R18 आकर के ट्यूब वाले वायर-स्पोक रिम्स दिए गए है ! इस बाइक के सीट की ऊंचाई 850 मिमी की है ! हालांकि इस बाइक में सीट को एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है ! जिससे की इसकी सीट को 820 मिमी तक भी निचे लाया जा सकता है !

होंडा ट्रांसलप 750 की कींमत

Honda Transalp 750 बाइक को 10.99 लाख रुपये की शुरूआती कींमत पर पेश किया गया है ! जो की बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस और ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट बाइक की तुलना में कम है