Laal Kitab Ke Totke: गरीबी से मिलेगा छुटकारा ! लाल किताब के अचूक उपाय

laal kitab ke totke

Laal Kitab Ke Totke: लाल किताब में परंपरागत और स्थानीय संस्कृति के उपाय बताये गए है ! हर कोई अपने जीवन में सुख और समृद्धी चाहता है ! अक्सर देखा जाता है की धन की कमी के कारण व्यक्ति को अपनी इच्छाओ को मारना पड़ता है ! लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी धन की प्राप्ति नहीं होती है ! अगर किसी व्यक्ति के जीवन में धन से जुडी समस्या है तो Laal Kitab Ke Totke आपके फायदेमंद हो सकते है ! इन Laal Kitab Ke Totke को सावधानी से करने की जरुरत है ! Laal Kitab Ke Totke करने के लिए आपको इसके प्रति अटूट विश्वास होंगे जरुरी है ! आईएनएस laal kitab totke को सावधानीपूर्वक करने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है ! और जीवन में खुशहाली बानी रहती है ! लाल किताब के टोटके को सही ढंग से करने से धन धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है !

धन की प्राप्ति के लिए करें Laal Kitab Ke Totke

घर का मुखिया रसोई में न खाये खाना

शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के जीवन में धन से सम्बंधित कोई परेशानियां आ रही है तो घर के मुखिया को कभी भी अपने घर के रसोई में खाना नहीं खाना चाहिए ! इसके अलावा माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिये, ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बानी रहेगी !

शुक्रवार के दिन करें दान

Laal Kitab के अनुसार अगर कोई व्यक्ति देवी लक्ष्मी की कृपा बरसाना चाहता है तो उसे शुक्रवार के दिन जरुरतमंदो को आलू दान करना चाहिए ! इसके अलावा सूक्तम मंत्र का जाप करें, जिससे की धन (Money Remedies) की हानि कभी नहीं होगी !

यह भी देखें : कान में सोना पहनने के ये 7 अद्भुत लाभ, जो आपने कभी नहीं सुने होंगे

कन्याओं को बांटे हरे रंग रुमाल

laal kitab ke totke hindi: लाल किताब मुताबिक ढँक की हानि से बचने के लिए नौ कन्याओ को हरे रंग का रुमाल बांटे ! इसके अलावा रात में सोते समय अपने पलंग के निचे सिरहाने की ऒर बर्तन में जाऊ भरकर रख दे ! इसके बाद सुबह उसे किसी जानवर को खिला दें ! ऐसा करने से माँ लक्ष्मी कृपा बरसाती है

शनिवार, मंगलवार के दिन बादाम का करें इस्तेमाल

laal kitab ke upay in hindi: लाल किताब के टोटके के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो ऐसे में उसे शनिवार, मंगलवार या रविवार के दिन 7 बादाम और 8 काजल की डिब्बी की लेकर इसे एक काले कपडे से बांध दें ! फिर उसे एक डिब्बे में रख दें ! ऐसा करने से धीरे धीरे आपकी धन से समन्धित सारी परेशानियां दूर हो जाएगी !

यह भी देखें: किस बिमारी में कौनसा फल खाये? देखें पूरी लिस्ट !

शुक्रवार ताले को मंदिर में रखें

हम सभी जानते है की शुक्रवार का दिन देवी माँ लक्ष्मी का होता है ! इस दिन किसी ताले की दूकान पर जाकर एक ताला बिना खोलें खरीद ले ! इसके बाद इस ताले को रात की बंद करके सो जाएं ! उसके बाद सुबह नहाने के बाद उस ताले कको किसी मंदिर में रख दें ! फिर मंदिर से लौटते समय इसे पीछे मुड़कर न देखें ! शाश्त्रो के अनुसार ऐसा कहा जाता है क़ि जब भी उस ताले को कोई खोलेगा तो उससे आपके किस्मत का ताला भी खुल जायेगा !

Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Good Reader Hub किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें !