Kajal Raghwani और Pawan Singh ने गन्ने के खेत में किया रोमांस वीडियो हो रहा वायरल

kajal raghwani

Kajal Raghwani , Pawan Singh Sexy Dance

भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक Kajal Raghwani और सुपरस्टार Pawan Singh के गाने और फिल्में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हर कोई इनको देखना चाहता हैं इसी बीच दोनों स्टार्स का ‘गिर गइल ओढ़नी गन्ना के खेत में’ भोजपुरी गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में दोनों स्टार्स की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के बाद दर्शक भी दीवाने हो गए हैं। इस गाने को पवन सिंह और कल्पना ने मिलकर गाया है। इसके बोल लिखे हैं विनय बिहारी ने। जबकि इसका म्यूजिक भी विनय बिहार ने दिया है। पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ का हैं

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

kajal raghwani

भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह (pawan Singh) और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाए हुए हैं। एक ओर जहां पवन सिंह अपनी पावरफुल एक्टिंग और सिंगिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरे हुए हैं। आये दिन इनकी खबरे सुनने को मिलती हैं  वहीं, एक्ट्रेस काजल राघवानी भी अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों के दिलो में खास जगह बनाए हुए हैं।

Kajal Raghwani का यहाँ गाना का गाना ‘गिर गइल ओढ़नी गन्ना के खेत’ (Gir Gail Odani Ganna Ke Khet Me) साल 2015 में रिलीज हुआ था ! यह गाना यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा रहा है । इस गाने में काजल राघवानी नीले रंग और गुलाबी रंग के ड्रेस में पवन सिंह के साथ रोमांस करते नजर आ रही हैं। बता दे इस गाने को अभी तक 3 करोड़ 82 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दे यह गाना पवन सिंह और कल्पना ने अपनी आवाज में गाया है । गाने को लिरिक्स और म्यूजिक दोनों विनय बिहारी ने दिया है. साल 2015 में गाने को भोजपुरी फिल्म यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।

Bhojpuri hot : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री में लगभग पिछले दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय है और लगातार काम कर रहे हैं। उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जो एक्शन कॉमेडी और रोमांस काफी शानदार तरीके से करते हैं।

Kajal Raghwani और Pawan Singh जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो जादू चला कर रख देते हैं। स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी फिल्म को हिट बना देती है। भोजपुरी ऑडियंस में Pawan Singh को लेकर एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। अब सोशल मीडिया पर पवन सिंह का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) में नजर आ रही है।

इस गाने में दोनों स्टार की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। यह गाना जब से रिलीज हुआ है उसी समय से ही धूम मचा रहा है। हम यहां जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं उस गाने का नाम है “गिर गई ओढनी गन्ने के खेत में”। यह गाना पवन सिंह की फिल्म प्रतिज्ञा टू से लिया गया है जो कि भोजपुरी फिल्म है।