MG Comet EV: बाजार में छोटे साइज की SUV काफी लोकप्रिय हैं। बता दें, MG Comet EV भी एक छोटी कार है। एक बार चार्ज करने पर यह कार लगभग 230 किमी तक चल सकती है। यह 4 सीटर कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleMG Comet EV में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
MG Comet EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये है। इस कार की चौड़ाई 1505 mm और लंबाई 1640 mm है। इस कार में 17 kWh की बैटरी दी गई है। इस कार में 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। कंपनी का दावा है कि, यह कार 41 हॉर्सपॉवर और 110 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। बता दें, यह एक हाई स्पीड कार है, जिसकी टॉप स्पीड 101 km/h है।
7 घंटे में होती है फुल चार्ज
इस कार में एमजी मोटर्स ने वॉयस कमांड और सनरूफ जैसे नवीनतम सुविधाएं दी हैं। कार में LED लाइट और Smart Look टेललाइट हैं। कार में बारह इंच के स्टील के व्हील हैं। 3.3 किलोवाट क्षमता वाले चार्जर से यह कार लगभग 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। कार में सीट बेल्ट रिमांइडर है, जो दो टोन में उपलब्ध है।
MG Comet EV में आते हैं ये फीचर्स
- कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
- डुअल-टोन इंटीरियर
- कैमरा और एलईडी लाइट
- रियर पार्किंग सेंसर
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- तीन ड्राइविंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स